बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट
खगड़िया जिला के परबत्ता बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर प्रशव आउटडोर का क्षेत्र ऑटो स्टैंड का रुप बनता दिखाई दे रही है। जिसके कारण प्रातः कालीन बेला में ऑटो – ई रिक्शा चालकों की आपस में मरीजों को अपने – अपने वाहनों पर सवार करने हेतु आपसी शोरगुल करने से बाज नहीं आते। जिसके कारण मरीजों उक्त स्थान के आसपास बैठे मरीजों को शोरगुल की समस्याओं को झेलना पड़ता है। वहीं सोमवार सुबह मरीजों ने चालकों की इस रवैये से तंग आकर विभिन्न चिकित्सकों के पास पहुंचा, तो मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने टाल मटोल कर मरीजों को अपने केबिन से चला दिया। तत्पश्चात मरीजों ने वहीं मौजूद सुरक्षाकर्मी सिकंदर कुमार के पास गया, तो मरीजों की पड़ेशानी को सुन सुरक्षा कर्मी सिकंदर कुमार ने आव देखा ना ताव फ़ौरन प्रशव आउटडोर क्षेत्र पहुंच दर्जनों ई रिक्सा चालकों को फटकार लगा, मौजूद फालतू वाहनों को अस्पताल परिसर से बाहर निकाला। अंततः सभी वाहन चालकों को कड़ी हिदायत भी दिया कि आइंदा फालतू के वाहनों की पार्किंग अस्पताल परिसर में किया तो चक्का का हवा निकाल देंगे, रिक्सा उलटा देंगे आदि आक्रोसात्मक बातें का उपयोग करते हुए आखिरी वार्निंग दिया।