आज ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में भाजपा नेता विष्णु शर्मा के पिताजी दिवंगत राधे श्याम शर्मा के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरुआत उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
ब्राह्मण मंडल धर्मशाला संस्था के अध्यक्ष नरेश चंद्र मिश्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी कवि केदारा ने मल्यार्पण किया। कवि केदारा ने उनकी स्मृति में गीत गाए। नरेश चंद्र मिश्र ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। कांग्रेस नेता प्रवेश जमाल ने कहा कि हमलोगो को बड़ो का कैसे सम्मान करें ये राधे श्याम शर्मा जी से सीखने को मिला है। उनके बेटे के बहु अर्चना शर्मा ने कहा कि वो बराबर मेरा मनोबल बढ़ाने का कार्य किया करते थे। उनकी पोती श्रुति शर्मा ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि दादा, दादी दोनों का प्यार मिला।
पोती स्वेता शर्मा ने कहा कि उनकी डांट में भी प्यार ही मिलता था। डा. गोपाल मिश्रा, डा. सीताराम, महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा,अंशुमान और उनके पुत्र विष्णु शर्मा ने भी अपने अपने उद्गार वयक्त किए। संस्था के सचिव अश्वनी जोशी मोंटी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि मेरे दादा जी कहा करते थे की राधे भैया की टीम हर गरीब के सुख दुःख में खड़ा रहा करते थे।
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उनका जाना
सबों के लिए अपूर्णीय छती है।
भाजपा विजय मित्रा नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत ने बताया कि वे हमारे मार्ग दर्शक थे, उनके सानिध्य में मुझे बहुत कुछ सीखा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी इंदु भूषण झा ने कहा मुझे जब कभी विष्णु शर्मा भैया के पास जाना होता था तो चाचा जी बैगर कुछ खिलाए नहीं जाने देते थे।
श्रद्धांजली सभा के समापन के पूर्व उनकी स्मृति में दो मिनट का मोन रखा गया।
इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा, विनोद शर्मा, गोपाल शर्मा, गिरीराज शर्मा, सौरभ पारिख, दीपू शर्मा, संदीप शर्मा, गोपाल जी, बहु सरोज देवी, डोली, वंदना, रश्मि, सोनम, डा. रतन शर्मा, रवि शर्मा, आनन्द तैकड़ीवाल, मनीष दलनिया समेत दर्जनों लोगों ने इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए।