नेहा कक्कड़ के बाद अब Tulsi Kumar को ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स, ‘किलर हसीना’ सुन ढिंचक पूजा से करने लगे तुलना

ea303cd8257d057512aa6e42e8ea83c81664533951442505 original

: हाल में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को उनके नए गाने- ओ सजना- के लिए जमकर ट्रोल किया गया था. ओ सजना अपने जमाने की मशहूर सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने- मैंने पायल है छनकाई- का रीक्रिएटेड वर्जन था. अब टी-सीरीज कंपनी की मालकिन सिंगर तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) का नया किलर हसीना (Killer Haseena) गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन सामने आ रहे हैं. ज्यादातर लोग तुलसी के इस गाने से निराश हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो तुलसी की तुलना ढिंचक पूजा तक से कर दी है.

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन तुलसी कुमार का नया गाना ‘किलर हसीना’ रिलीज हो चुका है. इसमें उनके साथ सिंगर अर्जुन कानूनगो (Arjun Kanungo) भी हैं. ये गाना एक डांस ट्रैक है जो बहुत ही मॉडर्न और यूनिक साउंड स्पेस के साथ बनाया गया है. 29 सितंबर को रिलीज इस गाने को वायु और दीक्षा ने लिखा है. इस ट्रैक को आदिल शेख ने निर्देशित और कोरियोग्राफ किया है. गाने में तुलसी बोल्ड बॉस लेडी अंदाज में नजर आ रही हैं लेकिन फैंस को उनका ये अवतार बिल्कुल पसंद नहीं आया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *