AirForce के जवान की संदेहास्पद स्थिती में मौत , संसय में प्रशासन ।। Inquilabindia

FB IMG 1631158468198

AirForce के जवान की संदेहास्पद स्थिती में मौत , संसय में प्रशासन

  • पोस्टिंग के दौरान आया था घर
  • बथरूम में शव को बहन ने गमछे से लटका देखा
  • बिहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा
    बिहपुर : मंगलवार की सुबह करीब सात बजे प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर 2 एगरविग्घी टोला में एयरफोर्स के जवान का संदेहास्पद मौत हो जाने के कारण पूरे गांव म्ं हंगामा मच गया । सुबह करीब सात बजे जवान बथरूम गया था लेकिन काफी समय होने का बाद जब वह नही निकला तो उसकी बड़ी बहन बुलबुल देवी ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई तो उसने देखा जवान गमछे से बथरूम में कपड़ा टांगने वाले हैंगर से लटका हुआ था । बहन ने गमछा काटकर शव उतारा एवं परिवार में शोर मच गया जिसके बाद ग्रामीण जुटे और इलाज के लिये डॉ गौतम के यहाँ ले जाया गया ।
  • डॉ गौतम के यहाँ से डॉ राजेश के क्लिनिक भेजा गया पर डॉ राजेश क्लिनिक पर नही थे तो वहाँ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ उसे मृतक घोषित कर दिया गया । मृतक जवान स्व भृगुनन्दन झा का 36 वर्षीय पुत्र एयरफोर्स का जवान अम्बरीश कुमार हैं ।मिली जानकारी के अनुसार जवान करीब 22 दिन पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर गांव में हीं था । जवान को दो लड़की चिक्की व प्रज्ञा एवं लगभग माह का पुत्र है ।
  • जवान शिमला में तैनात था और उनका तबादला बिहटा पटना हो गया था ।इधर जवान की मौत होने जाने की सूचना पर घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग इक्कठे हो गये । लोगों के द्वारा इसकी सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दी गई और बिहपुर प्रभारी बिहपुर सीएचसी पहूँच कर मृतक का जायजा लिया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत तो घोषित कर दिया लेकिन मृतक के स्थीती को देख कर प्रशासन संशय में में थे । उसके अस्पताल में मृतक जवान के बिहपुर स्थित ससुराल पक्ष के ससुर बिभासचंद्र झा, महंत नवल किशोर दास, मोहन, गौतम, पत्नी खुशबू कुमारी सभी पहुंच गये और सभी परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था ।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं सीएचसी के डॉक्टरों ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल किया ।जवान के शरीर पर कोई जख्म के निशान नही मिले । गर्दन के पास थोड़ा खरोंच का निशान था ।वहां चर्चा था की बाथरूम में पांच फीट की दूरी से कोई कैसे फांसी लगा सकता हैं ।
  • क्या बथरूम में कपड़ा टांगने वाला हैंगर एक जवान आदमी का वजन उठा सकता हैं ? बथरूम में हैंगर क्यों नही टूटा ? आखिर क्यों वह सात बजे सुबह अंडरवियर पहन कर टहल रहा था जबकी घर की बहने और छोटे भाई की पत्नी घर में थी ? आखिर कोई जवान जिसे सवेरे हर काम की आदत हो वो जंघिया गंजी पहन कर क्यों टहलेगा जबकी कभी ऐसा नही किया । लाश बनियान और जंघिया में हीं था । अन्य सारे सवाल आत्महत्या की बात पर संदेह पैदा कर रहा हैं । क्या जवान की मौत हार्टअटैक से तो नही हुआ या किसी ने जवान की हत्या तो नही कर दिया । बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की एयर फोर्स के जवान की मौत का खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा । हांलाकि पुलिस जवान की मौत को लेकर सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही हैं ।

बुधवार को वायुसेना के पदाधिकारीगण सोनवर्षा आकर एयरफोर्स जवान अम्बरीश कुमार कि पत्नी खुशबू कुमारी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किये और शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घडी़ में भारतीय वायु सेना आपके साथ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *