श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र में नशा के धंधे के कारण दो युवकों की हत्या के बाद स्थानीय लोग नशे के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं, देर शाम काजबलीचक यतीमखाने में नशा के धंधेबाज और नशेड़ीयों के खिलाफ बैठक की और मोहल्ले में ऐसे तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का ऐलान किया, बैठक के दौरान प्रताप को थानेदार संजय कुमार सुधांशु, मोजाहिदपुर थानेदार सुबोध कुमार,पूर्व उपमहापौर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद असगर अली समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे, बैठक में तय हुआ कि नशे के धंधेवाजों को रोकने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में पहरा कमेटी गठित किया जाएगा, और हर एक मोहल्ले में यह कमेटी रात में अपने अपने इलाके की चौकसी करेगी, इस दौरान नशे के धंधेबाज अगर दिखेंगे तो उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा, पुलिस भी ऐसी कमेटियों का सहयोग करेगी, इस दौरान पुलिस पदाधिकारीयों और जनप्रतिनिधियों ने हर संभव मदद का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया, जिस तरह इन दिनों भागलपुर के लोग नशा और नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उससे नशा तस्करों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है….