जिंदा दफनाने की कोशिश,सोनवर्षा उपमुखिया को  दियारा के लोगों ने मिट्टी से निकाल बचाया जान। गंभीर हालत में मयागंज रेफर।

लीज की जमीन पर फसल बोने गए बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के उपमुखिया को अपराधियों ने जिंदा मिट्टी के नीचे दफनाने की कोशिश की। यह घटना इसी गांव के अपराधियों के द्वारा बीते बुधवार की सुबह लगभग दस बजे गंगा दियारा क्षेत्र के बिक्रमपुर बहियार में अंजाम दिया गया है। उप मुखिया के ऊपर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वह फसल बुआई के लिए अपने खेत गया हुआ था। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने कई दिनों से उप मुखिया का पीछा कर हत्या का षड्यंत्र रचा था। जिसे मूर्त रूप देने के लिए अपराधियों ने बुधवार का दिन चुना और घटना को अंजाम दिया। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना का शिकार हुए बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गाँव के पूर्व उपमुखिया सर्वेश कुमार का ईलाज अभी भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज में चल रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुखिया एक लीज पर लिए गए खेत में फसल बोने बुधवार की सुबह निकले थे। लगातार तीन दिनो से दो बाईक पर सवार अपराधी उनका पिछा कर रहे थे।मौका मिलते हीं बुधवार को हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल सर्वेंश ने पुलिस को बताया कि अपराधियों के द्वारा कट्टा दिखाकर पहले उसे सरेंडर करवाया गया फिर मेरे साथ सभी ने लाठी डंडे से मार पीट करते हुए मुझे जख्मी कर दिया। जब मैं बेहोश व मरनासन्न स्थिति में आ गया तो अपराधियों को लगा कि मैं मर गया हूं जिसके बाद मुझे बेहोशी अवस्था में मिट्टी में गाड़ भी कर दिया गया।

दियारा के लोगों ने बचाया जान ।

दियारा के कुछ लोगों को जब इसकी घटना की भनक लगी तो लोगों ने मुझे मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में ही नाव से नदी तट तक पहुंचाया । तब तक इधर पूरे गांव में खबर फैल गई ।बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के तट पर पहुंच गए।इधर बिहपुर थाना से पुलिस पदाधिकारी भी दलबल के साथ वहां पहुंचे।घायल सर्वेश को इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी भेजा गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर ईलाज के लिए मायगंज रेफर किया गया।

मौके पर पहुंचे नवगछिया एसपी।

इधर बिहपुर पुलिस द्वारा के द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपित बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के वार्ड संख्या एक के संतोष कुमर पिता स्व देवेन्द्र कुमर , रोहित कुमार धीरज कुमार दोनो के पिता अमरेश कुमर को हिरासत में ले लिया गया । जबकि तीन आरोपित अब भी फरार है। इस घटना के विरुद्ध नदी थाना में सर्वेश कुमार के द्वारा सात लोगों के खिलाप आवेदन दिया गया। मामले की जांच करने एसपी पूरण झा भी बिहपुर थाना पहुंचे।पुलिस के द्वारा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दिया गया।

नवगछिया पुलिस जिला में बेखौप अपराधी लगातार दे रहे हैं घटना को अंजाम।

नवगछिया पुलिस जिला में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं। लगातार अपराधी बेखौप होकर जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। विगत कुछ दिनों से ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय समाप्त हो गया है। लगातार घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहा है। बताते चलें कि बीते रविवार को रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ चापर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्या को अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया गया है। इसके पूर्व भी 2 अक्टूबर को कटरिया रेलवे स्टेशन पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित एक 25 वर्षीय युवक को अपराधियों ने मारपीट करते हुए उनका गला मरोड़ दिया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया था।

Leave a Comment