नवगछिया के रेलवे स्टेशन परिसर में बाबा गणिनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक शनिवार आयोजित होने वाले निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम को इस सप्ताह भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के दिवंगत सदस्य स्वर्गीय रमण कुमार उर्फ चंदू को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ 2 मिनट का मौन रखकर उनकी स्मृति का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समिति द्वारा जरूरतमंदों के लिए पूरी, सब्जी और बुनिया की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने कतार में लगकर शांतिपूर्ण तरीके से भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में रेलवे प्रशासन का भी सहयोग रहा।

संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने बताया कि यह सेवा हर शनिवार नियमित रूप से की जाती है। ठंड को ध्यान में रखते हुए समिति जल्द ही जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित करेगी। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त साह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद कुमार, और अन्य सदस्य जैसे शशि शेखर कुमार, नीरज कुमार, नवीन साह, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज साह, मिथुन मद्धेशिया, डॉ. कृष्ण कुमार साह और हंसराज समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोजन प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।