भागलपुर नारायणपुर के कसमाबाद गांव मे अग्नि पिडित परिवारों मिलने भागलपुर सांसद अजय मंडल ,भारतीय सब लोग पार्टी के प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल ,समाज सेवी संजय अग्रवाल कसमाबाद गांव पहुच कर अग्नि पिडित परिवारों से मुलाकात करते हुए दुखःदर्द को समझते हुए अग्नि पिडित परिवारों को समाज सेवी संजय अग्रवाल द्वारा महिलाओं के लिए साडी,बच्चों के कपडे एंव पुरुषों के लिए सर्ट पेंट एंव खाने के लिए राहत समाग्री दिए गए ।इस दौरान सांसद अजय मंडल ने कसमाबाद गांव मे चापकल लगाने का निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात अधिकारियों निर्देश देते हुए राहत सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।वहीं समाज सेवी संजय अग्रवाल नाथनगर द्वारा कपडा एंव राहत सामग्री का वितरण किए गए।इस दौरान भारतीय सबलोग पार्टी के प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ दिन रात सेवा मे लगकर अग्नि पिडित परिवारों को दुखःदर्द से बाहर निकालने के प्रयास मे लगे हुए हैं।दौरान समाज सेवी कार्यकर्ता हर्ष अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, मुन्ना यादव,पियुस जैन,प्रितम जैन,शशि कुमार गुप्ता, सुबोध गुप्ता, अश्विनी कठोर,श्याम कुमार एंव कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
भागगलपुर नारायणपुर कसमाबाद गांव मे अग्नि पिडित परिवारों से मिलने सांसद अजय मंडल सहित समाज सेवी संजय अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे।
