Bigg Boss 16: शो के पहले दिन ही इस कारनामे के कारण लोगों के निशाने पर आईं अर्चना गौतम, ट्रोल्स ने खोला मोर्चा

61f2a8af6b9c47a644ffb20c87cef14b1664682716596353 original

मोस्ट अवेटेड रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर इंतज़ार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं. इसमें पार्टीसिपेट कर रहे सेलेब्रिटी के बारे में जानने की लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है. शो को शुरू हुए अभी महज चंद घंटे ही हुए कि एक कंटेस्टेंट लोगों के निशाने पर भी आ गई. सोशल मीडिया पर अभी से लोगों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जैसा कि सभी जानते हैं, बिग बॉस (Bigg Boss 16) को टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो कहा जाता है. इस शो में आने वाला हर कंटेस्टेंट एक न एक बार विवादों में फंसता जरूर है. हालांकि, शो में आईं अर्चना गौतम ने पहले ही दिन खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्चना गौतम (Archana Gautam) पेशे से एक पॉलिटिशियन और बिकिनी मॉडल हैं, जिन्होंने आते ही शो में दूसरे कंटेस्टेंट शिव ठाकरे के साथ मिलकर अपनी राजनीति शुरू कर दी है.

उड़ाया सुंबुल तौकीर के नाम का मजाक
दरअसल, ‘इमली’ सीरियल की सुंबुल तौकीर ने भी बीते रोज बिग बॉस 16 के घर में एंट्री ली है. सलमान खान द्वारा स्टेज पर इंट्रोडक्शन के बाद जब सुंबुल तौकीर ने घर के अंदर कदम रखा तो अर्चना गौतम और शिव ठाकरे को सुंबुल तौकीर के नाम पर चर्चा करते देखा गया. अर्चना कहती दिखीं कि शंभू एक नाम है और इमली अभिनेत्री का नाम सुंबुल क्यों है. यह सुंबुल आर्मी और बाकी फैंस के लिए सही नहीं हुआ. अब अर्चना की कही यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है.




सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू
अर्चना गौतम को शो में आते ही किसी के नाम का मजाक बनाना भारी पड़ता नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि ‘अर्चना जी को इनके एमएलए के पास भेज दो, किसी के कद और नाम का मजाक बनाना.. ये आप जैसी नेता ही कर सकती हैं’. एक यूजर ने लिखा, ‘अर्चना को बाहर निकालो.. आते ही झगड़ा शुरू’. अगले यूजर ने लिखा, ‘शो के पहले ही दिन किसी के ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *