Bihar Land Survey – बिहार में जब से भू-सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ है जमीन मालिकों में अफरातफरी मची हुई है, अधिकांश लोगों को जमीन सर्वे में यह डर सता रहा है कि कहीं उनके जमीन के साथ कुछ गड़बड़ न हो जाए।
इसी चलते हर कोई अपना सर्वे का काम जल्दी में निपटा लेना चाहता है और इसी चीज का फायदा उठा रहे है बीच के दलाल या बिचौलिये। ये लोग बिहार के कार्यालयों से कोई भी कागजात निकलवाने के लिए मोटी रकम ले रहे है।
ऐसा ही एक कागज है खतियान की कॉपी जिसको लेकर लोग इन बिचौलियों को सैकड़ों या कुछ जगह हजारों रूपए दे रहे है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से घर बैठे महज 10 रूपए के खर्चे में यह काम पूरा कर लेंगे।
Bihar Land Survey – खतियान की कॉपी निकाले
आपको बता दे कि अब लोग किसी भी ऑफिस के चक्कर काटे बिना खुद भी अपने खतियान की कॉपी ऑनलाइन पा सकते हैं।
इसके लिए आपको भूमि सुधार और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर सरकारी और पब्लिक दो विकल्प दिखेंगे, जिनमें से पब्लिक विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Read More.. Army New Proposal For Pension : सेना में पेंशन के क्या बदलेंगे नियम ?
Sukanya Samriddhi Yojana : सुकन्या समृद्धि योजना में से 1 अक्टूबर लागू होंगे नए नियम.
रजिस्ट्रेशन के बाद खतियान की कॉपी मिल जाएगी, जिसके लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। इस वेबसाइट से आपको पुराने सर्वे और चकबंदी, दोनों तरह के खतियान की कॉपी जाएगी।
Bihar Land Survey – समस्या हो तो
इसके साथ ही किसी को सर्वे के काम में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर अंचल में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सर्वे फॉर्म जमा करने के लिए पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें, कार्रवाई की जाएगी। तुरंत करें कॉल.
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”