भष्टाचार का शिकार हुआ बिहपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

GridArt 20250227 081105723 scaled

दस साल पहले 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से जनता की सेहत सुधारने के लिए बना ये स्वास्थ्य केंद्र अब खुद बीमार हो गया है। दीवारों में दरारें इतनी चौड़ी हैं कि जैसे ईमानदारी बीच से फटकर बाहर झांक रही हो। डॉक्टर इलाज करें या इमारत की हालत देखकर खुद सदमे में चले जाएं — ये तय करना मुश्किल है।

fb img 1720193548418495009529458341660

2014 में माननीय विधायक कुमार शैलेन्द्र ने इस भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन लगता है नींव में ईंट और सीमेंट से ज्यादा भ्रष्टाचार की मोटी परतें जोड़ी गई थीं। स्वास्थ्य भवन तो बना, मगर ठेकेदारों और अफसरों की सेहत ज़रूर सुधर गई!

20240621 1627103395968783921541754

WHATSAPP 3 1

जनता को इलाज चाहिए था, इमारत को इलाज की ज़रूरत पड़ गई। सच तो ये है कि दीवारों की दरारें नहीं, ये भ्रष्टाचार की खरोंचें हैं — जो अब मुंह चिढ़ा रही हैं। सवाल सीधा है: ज़िम्मेदार कौन ?

Read More… Navjot Singh Sidhu : नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को मिला 850 करोड़ का नोटिस …

20240621 1638005391402223179144264

वो ठेकेदार जिसने पैसों का इंजेक्शन लगाकर निर्माण को बेहोश कर दिया?

वो अधिकारी जिसने आंखें बंद कर फाइलों पर हां की मोहर लगा दी?

या वो सिस्टम, जो हर बार विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की ईंट जोड़ देता है?

बिहपुर के इस भवन की हालत देखकर यही लगता है — भवन की दीवारें की दरार, पर भ्रष्टाचार का किला अब भी मजबूत खड़ा है!

WhatsApp Follow

 

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।

अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”

WhatsApp Follow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *