मड़वा में महाशिवरात्रि पर चार दिवसीय मेला हुआ धूमधाम से शुरू हुआ

IMG 20250225 WA0005

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गया, जो बुधवार को धूमधाम से उद्घाटित हुआ। इस उद्घाटन समारोह में बिहपुर विधानसभा के विधायक ई. कुमार शैलेंद्र, सरपंच प्रतिनिधि और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय और कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने मिलकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान रिबन काटने और दीप प्रज्ज्वलित करने की रस्म अदा की गई।

img 20250225 wa00044491078919559741231

महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्तों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला कमेटी ने प्रशासन से आवश्यक कदम उठाने की अपील की। इस संदर्भ में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह, एसडीपीओ ओमप्रकाश, सीओ लवकुश कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

उद्घाटन समारोह के मौके पर समाजसेवी गोपाल चौधरी, संजय पंडा, उप सरपंच दिनबंधू, मृत्यंजय पाठक, किशोर राय, गंगा साह, ब्रजेश चौधरी, रनविजय सिंह, दिनेश पौदार, कुंदन पौदार, चंदन चौधरी, पैक्स अध्यक्ष मनीष चौधरी, विक्का चौधरी, बिलास लक्ष्मण चौधरी, रणविजय सिंह, वीर कुंवर सिंह, डब्लू राय, विजय राय, किशोर राय, छोटू, निलेश और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस मेले में हजारों भक्तों की भागीदारी की संभावना है, जो बाबा ब्रजलेश्वर के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *