गुरूवार की शाम बिहपुर वाहन चेकिंग के दौरान प्रखंड के बभनगामा बाजार के पास 14 नंबर सडक पर बिहपुर पुलिस ने दो ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार को गिरफ्तार किया।
![ट्रेटापैक शराब के साथ बाईक सवार गिरफ्तार 2 img 20241228 wa00004311864895283882444](https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2024/12/img-20241228-wa00004311864895283882444-1024x1024.jpg)
थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि टेट्रा पैक शराब के साथ धराया बाईक लत्तीपुर का पिंकू यादव है।उसकी बाईक को जब्त कर लिया गया है।इसको लेकर थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।