नवगछिया – बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर निवासी सुलोचना देवी पति उपेंद्र यादव ने जमीन को लेकर अपराधियों द्वारा घर पर चढ़कर गोलीबारी करने व रंगदारी मांगने को लेकर बिहपुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज करायी है। दिए गए आवेदन में पीड़ित महिला ने लिखा है कि विगत दो जून की रात्री करीब 11 बजे परिवार वालों के साथ छत पर सोई थी तभी तभी उसके पुत्र रंजन यादव के मोबाइल पर तिवारी यादव ने अपने मोबाइल नम्बर से धमकी दिया कि जो जमीन खरीदे हो वह जमीन मेरे लोगो के नाम से कर दो अन्यथा पूरे परिवार को जान से मारकर फेंक देंगे। फ़ोन काटते ही कुछ ही देर बाद गांव के ही राजेश यादव पिता स्व पटवारी यादव, सकला यादव पिता रामोतार यादव, पप्पू यादव पिता गजाधर यादव, धारो यादव पिता पाठो यादव, तिवारी यादव पिता स्व वरुण यादव, अमित रजक पिता बनारसी रजक सभी देशी कट्टा, रायफल, लाठी रॉड से लैस होकर घर पर धमका और गाली गलौज के साथ गोलीबारी शुरु कर दिया। घर पर इंट पत्थर फेंका गया। अभियूक्त घर का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने के लिए जोर से पटकने लगा। इस दौरान हमलोग घर मे भयवश छिपे रहे।करीब 15 मिनट तक सभी दरवाजे खोलने का प्रयास करता रहा। 5 लाख रूपीए की रंगदारी की मांग की गई।वही धमकी दिया है कि केस किया तो दोनो बेटों को गोलियों से छलनी कर देंगे।घटना से सुलोचना देवी के परिवार वाले दहशत में हैं लिखा है कि उपरोक्त सभी का आपराधिक इतिहास रहा है।कई बार हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों में जेल काट चुका है।सकला और पप्पू यादव हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है। बिहपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।