बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सच्चितानंद सिंह पर रात के लगभग साढे नौ बजे सबौर थाना अन्तर्गत ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप अज्ञात अपराधियों ने लगातार चार गोली दागी जिसमें सें एक गोली उसके सीने में जा लगी । सच्चिता सिंह अविलंब मायागंज लाया गया ।

जैसे हीं प्रशासन को खबर लगी अविलंब एसएसपी आनंद कुमार , सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं जीरोमाईल थानाध्यक्ष बिट्टू कमल मौके पर पहूँचे एवं छानबीन में जुट गए । सच्चिदानंद सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । सच्चितानंद सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है । सच्चितानंद सिंह के भाई जिला पार्षद निरंजन सिंह की हत्या सरस्वती पूजा के समय में कुछ वर्ष पूर्व गाँव में ही कर दी गई थी । जिस समय निरंजन सिंह पर गोली चली थी उस समय सच्चितानंद सिंह जेल में सजा काट रहा था ।