हरियो मुखिया प्रतिनिधि सच्चितानंद सिंह को मारी गोली ,मायागंज रेफर

GridArt 20240605 063239117 scaled

बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सच्चितानंद सिंह पर रात के लगभग साढे नौ बजे सबौर थाना अन्तर्गत ग्लोकल हॉस्पिटल के समीप अज्ञात अपराधियों ने लगातार चार गोली दागी जिसमें सें एक गोली उसके सीने में जा लगी । सच्चिता सिंह अविलंब मायागंज लाया गया ।

img 20240605 wa00006394787084788844253

जैसे हीं प्रशासन को खबर लगी अविलंब एसएसपी आनंद कुमार , सबौर थानाध्यक्ष विवेक कुमार एवं जीरोमाईल थानाध्यक्ष बिट्टू कमल मौके पर पहूँचे एवं छानबीन में जुट गए । सच्चिदानंद सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । सच्चितानंद सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है । सच्चितानंद सिंह के भाई जिला पार्षद निरंजन सिंह की हत्या सरस्वती पूजा के समय में कुछ वर्ष पूर्व गाँव में ही कर दी गई थी । जिस समय निरंजन सिंह पर गोली चली थी उस समय सच्चितानंद सिंह जेल में सजा काट रहा था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *