नवगछिया बाजार की सड़कों पर रोज लग रहा भीषण जाम से लोगो की बढ़ी परेशानी, प्रशासन मौन।।

IMG 20230315 WA0050
  • नवगछिया बाजार की सड़कों पर रोज लग रहा भीषण जाम से लोगो की बढ़ी परेशानी, प्रशासन मौन
  • छूट जाती है कई यात्रियों की ट्रेन

नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र का बड़ा बाजार नवगछिया बाजार की सड़कों पर रोज लगने वाले महा जाम से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। तेज व चिलचिलाती धूप में यहां घँटों लोग जाम में फंसे रहते हैं। जाम में फंसे रहने से कई यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। नवगछिया रेलवे स्टेशन रोड में तो हमेशा जाम का नजारा देखने को मिलता है। जिससे नवगछियावासी यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समय से पहले भी घर से निकलने पर यात्रियों के ट्रेन छूट जाती है। नवगछिया वासियों का कहना है कि स्टेशन रोड में सब्जी व फल वाले अपनी दुकान के अलावा ठेला भी बीच सड़क पर खड़ी कर लोग समान लोड करते हैं। जिससे आवागमन हमेशा बाधित रहता है। लोगो का कहना है सम्पूर्ण नवगछिया बाजार ही अतिक्रमण की चपेट में है। सैकड़ो खुदरा दुकानदार बाजार की सड़को पर दुकान सजाकर महाजाम की समस्या उत्पन्न करते हैं।

इस दौरान अतिक्रमणकारी दुकानदारों व यात्रियों में बराबर नोकझोंक होते रहता है। वही नवगछिया अनुमंडल प्रशासन मूकदर्शक बनी देख रही है। हालांकि नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज बाजार की सड़कों पर पैदल मार्च करके अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत भी देते हैं फिर भी दुकानदारों पर एसपी के आदेश का कोई असर नही पड़ता है। जबकि पिछले वर्ष ही भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बाजार में लगने वाले जाम से निजात के लिए दो बार नवगछिया बाजार आकर शब्जी व फल मंडी, मछली आरत समेत सड़क पर दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को अन्यत्र चिन्हित स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व सीओ को निर्देशित किये थे बावजूद इसके अधिकारी द्वारा डीएम के आदेश का अनुपालन नही किया जाना एक गंभीर विषय है। जब ये अधिकारी जिला के आलाधिकारी की नही सुनते तो जनता की समस्या कैसे सुन सकते हैं। रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस बारे में भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से संपर्क असफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *