Durga Mandir Bhramarpur – नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव स्थित उत्तरी बिहार का गौरव प्राचीन सिद्धपीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर पुजा एवं मेला को लेकर ग्रामीणों द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से कमिटी का गठन किया गया। बैठक में पूजा समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से आकाशवाणी लोकगायक डा हिमांशु मोहन मिश्र उर्फ दीपक मिश्र को अध्यक्ष बनाया गया।सचिव नित्यानंद झा,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार झा एवं विकास झा को मनोनीत किया गया है।
साथ ही मुखिया प्रतिनिधि प्रसून मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र सरपंच प्रतिनिधि दिनेशचंद्र झा उर्फ रमन झा, पंचायत समिति सदस्य बमशंकर साह,किशोर कुमार झा,संजय झा,शंभू गोस्वामी, दिलीप कुमार झा,पप्पू झा,नवनीत झा,सौरव कुमार झून्ना,पोलो मंडल, गौतम गोविंद मंडल, प्रभाष चंद्र झा, सुमन झा को पूजा एवं मेला व्यवस्था निगरानी टीम में रहेगें।
पुजा समिति के सदस्य सौरभ कुमार झुन्ना ने बताया की तीन अक्तूबर को विधिवत कलश स्थापना पंडित शशिकांत झा के निर्देशन में होगा। प्रातः काल सीताराम नाम संकीर्तन के साथ दस दिन प्रभात फेरी। सायं काल साढ़े छह बजे मां की भव्य आरती जिसमे हजारों की तदाद में महिला पुरूष श्रद्धालु भाग लेते हैं।रात्रि आठ बजे से दस बजे तक संकीर्तन। दो पूजा से सात पूजा तक वीणा पाणी, ढाकामोड़ के द्वारा रात्रि साढ़े दस बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम। नवमीं एवं दसवीं पूजा,और एकादशी, तीन दिनों तक ग्रामीण पुतुल जी एवं कन्हैया जी के निर्देशन में नाटक का मंचन होगा।
Read More… Gold Price Today : 4000 रुपये सस्ता हुआ सोना ! चांदी में भी बड़ी गिरावट, जानें क्या है भाव…
Health Benefits Of Raw Onion : मर्दों के लिए बहुत फायदेमंद है कच्चा प्याज का सेवन करना…
छह एवं सात पुजा को शाम साढ़े चार बजे से दस बजे रात्रि तक डे नाईट जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।साथ ही मेला में टावर झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस,मीना बाजार आदि आकर्षण के केंद्र होंगे। निशा पूजा 10 अक्टूबर 8पूजा की रात में है। बलि प्रदान 9 पूजा यानी 11अक्टूबर को 11बजे दिन से शुरू हो जाएगा।मूर्ति विसर्जन विजयादशमी को यानी 12 अक्टूबर को शाम साढ़े छह बजे मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा तालाब में जय जय दुर्गे ,दुर्गे दुर्गे के संकीर्तन एवं जयघोष के साथ विसर्जन होगा।
पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।
अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, ” प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।” पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि “मैं एक डिजिटल पत्रकार हूं।”