करण जौहर ने नहीं किया होता मना तो ऐसा होता ब्रह्मास्त्र का केसरिया गाना, अयान मुखर्जी ने रिलीज किया टीजर

3a95b49fa64b5412e8fac81708aa538b1664537634412529 original

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ तक का कलेक्शन किया. लेकिन फिल्म में कुछ खामियां भी थीं, जो दर्शकों के साथ करण जौहर को भी नजर आई थीं. हाल ही में अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर केसरिया गाने का डांस मिक्स शेयर किया और बताया कि इसे देखकर करण जौहर काफी नाराज हुए थे. पूरी टीम को गाने पर दोबारा काम करना पड़ा था. अयान ने बताया कि जब हमने केसरिया का पहला वर्जन करण जौहर को दिखाया तो करण ने इसे डिसअप्रूव कर दिया. केसरिया के डांस मिक्स वर्जन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वाराणसी की गलियों में डांस कर रहे हैं. उनके पीछे कुछ बैकग्राउंड डांसर्र भी डांस कर रहे थे.

दोबारा शूट किया गया था केसरिया गाना
अयान मुखर्जी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर केसरिया गाने का टीजर शेयर किया और इसके साथ एक नोट भी लिखा कि क्यों उन्हें केसरिया गाने का एक अलग वर्जन रिलीज करना पड़ा था. अयान ने लिखा कि तो केसरिया जो आज सबकी पसंद बन चुका है और लोग गाने को प्यार करते हैं, लेकिन पहले ये ऐसा था. जैसा आप देख सकते हैं गाने को डांस सांग की तरह शूट किया गया था. फिर मुझे एहसास हुआ कि फिल्म के लिए गाने को और रोमंटिक बनाना होगा. जिसके बाद मैंने पूरी टीम से विनती की कि केसरिया गाने को दोबारा शूट किया जाए.

अयान नहीं दिखाना चाहते थे केसरिया का पहला वर्जन
फिल्म मेकर ने आगे बताया कि मैंने सोचा था कि मैं किसी को केसरिया का पहला वर्जन नहीं दिखाउंगा. लेकिन अब जब फिल्म काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है फेस्टिव सीजन भी आ रहा है और केसरिया गाने का ये वर्जन फिल्म के लिए सही नहीं था, लेकिन ये काफी मजेदार है और हम इसे पसंद करते हैं. इसलिए हमने सोचा कि थोड़े मजे करते हैं और हमने इस वीकेंड पर वीडियो रिलीज कर दिया जो हमने शूट किया था. तो इसका नाम रखते हैं केसरिया डांस मिक्स.

करण जौहर ने किया था नापसंद
ब्रह्मास्त्र की टीम ने केसरिया के रोमंटिक वर्जन को फिल्म रिलीज के कुछ महीने पहले मार्च में फिल्माया. हालही के एक इवेंट में अयान ने टाइम्स नाउ को बताया था कि करण जौहर ने गाने के पहले वर्जन को पसंद नहीं किया था इसलिए गाने को पूरी तरह बदल दिया गया था. करण के रिएक्शन के बारे में बताते हुए अयान ने कहा कि केसरिया को एक अलग तरीके से ही शूट किया गया था जहां रणबीर कपूर और आलिसा भट्ट डांस कर रहे थे. जब करण ने गाने को देखा तो कहा कि ये क्या चल रहा है? अयान क्या हो गया है तुम्हे? ये डांस क्यों कर रहे हैं? जिसके बाद अयान को लगा कि इसे दूसरे तरीके से शूट किया जाना चाहिए.

2025 तक रिलीज होगी पार्ट 2
बता दें ब्रह्मास्त्र पार्ट वनः शिवा में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, नागार्जुन, मौनी रॉय मुख्य भूमिका में थे. फिल्म को 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. ये तीन फिल्मों की सीरीज का पहला पार्ट हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव 2025 को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *