खास महल कचहरी वापस नहीं तो वोट बहिष्कार

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत तिनटंगा करारी पंचायत के ग्रामीणों व त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक चिरंजीवी राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तिनटंगा करारी स्थित खास महल कचहरी को गोपालपुर अंचल कार्यालय पुन: वापस नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। मुखिया नगीना पासवान, सरपंच घनश्याम पासवान, पंसस मनोज रविदास, पूर्व सरपंच शंभू यादव आदि ने बताया कि खास महल कचहरी को रंगरा चौक अंचल में सम्मिलित किये जाने के कारण किसानों को लगान जमा करने हेतु रंगरा जाना पडता है। जबकि पूर्व में गोपालपुर अंचल में खास महल के रहने के कारण तिनटंगा करारी स्थित खास महल कचहरी में राजस्व कर्मचारी द्वारा लगान रसीद काटा जाता था। अध्यक्ष चिरंजीवी राय ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने से यह सुविधा तिनटंगा करारी वासियों को उपलब्ध थी लेकिन तीन-चार वर्ष पूर्व अधिकारियों द्वारा यहां से हटा दिया गया। पूर्व में ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

Leave a Comment