प्रेम-प्रसंग में खगरिया गोगरी की इंटर की छात्रा खुश्बू हत्याकांड में आरोपित प्रेमी को स्वस्थ्य होते ही मायागंज से भेजा गया जेल ।।
- 23 सितंबर की रात दो बच्चे के पिता ने 20 वर्षीय प्रेमिका की गला दबाकर कर दी थी हत्या
नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के बगरी बहियार में बीते 23 सितंबर की रात्री खगरिया की 20 वर्षीय युवती खुशबू कुमारी की प्रेम-प्रसंग में गला दबाकर हत्या मामले में गिरफ्तार अभियुक्त खरीक बगड़ी के कन्हैया यादव मायागंज भागलपुर में इलाजरत था। ज्ञात हो घटना कि घटनास्थल से उसे परीजन नर्वस हालत में पुलिस के पहुंचने के पहले इलाज़ के लिए ले गए थे। दो बच्चे के पिता कन्हैया ने अपनी प्रेमिका खुशबू की हत्या करने के बाद विषपान करने का प्रयास किया था। पुलिस हिरासत में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया था। वही घटना के तीसरे दिन मायागंज में रविवार को कन्हैया स्वस्थ होने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा गया।
इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी कन्हैया से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी में कन्हैया ने पुलिस को बताया कि खगरिया गोगरी निवासी फुफेरी साली के माध्यम से खुश्बू से संपर्क हुआ। जिसके बाद दोनों मोबाइल के जरिये करीब आते गए और फिर धीरे-धीरे दोनों में मिलना और प्रगाढ़ प्रेम हो गया। दोनो एक दूसरे पर मर मिटने की कसमें खाने लगे। इस दौरान कई बार सम्बंध बनाए। कन्हैया दो बच्चे का पिता है यह जानकारी खुश्बू को भी था। बताया कि घटना के दिन खुश्बू को गोगरी से मोटरसाइकिल से लाकर भागलपुर में पूरा दिन घुमाया और बाजार से सलवार-सूट व अन्य सामान भी खरीदा। जिसके बाद उसे लेकर महंत स्थान की ओर गए फिर 14 नम्बर सडक के रास्ते झंडापुर बाजार से एक विक्रेता के यहां से विष की बोतल खरीदा। वही जब अंधेरा हुआ तो उसे लेकर बगीचे में आ गए। वहाँ शारीरिक सम्बंध बनाए और इसी बीच मौका देखकर दोनों हाथ के अंगूठे से खुश्बू का गला पूरी ताकत से दबा दिया। खुश्बू मृत हुई या नही इसके लिए उसने अपने गमछे से खुश्बू का गला दोनो हाथ से खींचकर दबाए रखा। खुश्बू जब पूरी तरह शांत हो गई तब कन्हैया ने उसके घर पर भाई को फोन कर बहन की हत्या करने की जानकारी दिया। एक रिश्तेदार और खुश्बू की एक सहेली को भी घटना कर देने की जानकारी कन्हैया ने रात में ही दे दिया था। खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बाजार से खरीदा खुश्बू का सलवार-सूट और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कन्हैया के घर से बरामद कर लिया गया है। घटना में शामिल कन्हैया के अलावे अन्य कोई होगा तो पुलिस जांच में सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।