ततारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जब्बार चक में 24 घंटे में दूसरी गोलीकांड की वारदात एक ही जगह ,एक ही तरीका, हो सकता है किलर भी एक ही हो ?
रिपोर्ट — श्यामानंद सिंह भागलपुर
लगता है भागलपुर प्रशासन अपराधियों के घुटने टेक दी हो, एक अपराध खत्म नहीं हुआ की दूसरी अपराध सामने है !एक ही जगह ,एक ही थाना क्षेत्र और एक ही तरीका, मृतक को फिर से मारी गई सिर में गोली, ताजा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र के जब्बार चक का है!24 घंटे में एक ही स्थान पर 2 हत्या, बताया जा रहा है कि कल जिस 26 वर्षीय सैफ साहब की मौत हुई थी उसी तरह उसके मित्र औरंगजेब का भी हुआ है ! जिस तरह कल की वारदात फोन कर घर के बाहर बुलाया गया फिर गोली मारी गई वही वारदात फिर से दोहराया गया, इस औरंगजेब को भी फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और फिर उसके दरवाजे के पास बुलाकर उसके सिर में गोली मारी गई ,शंका यह भी जताई जा रही है कहीं अपराधी दोनों मर्डर का एक ही किलर तो नहीं!कल की तरह आज फिर गोली कांड उसी जगह ततारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जब्बार चक में 7:35 के शाम में हुआ, जैसे ही लाइट कटी गोलियों की आवाज और 25 वर्षीय औरंगजेब की मौत! सूत्रों की माने तो कल जिस तरह से घटना हुई थी आज वही घटना दोहराई गई!
बताया यह भी जा रहा है कि औरंगजेब लगभग 8 साल पहले जीआरपी रेलवे के तहत लगभग 4 बार जेल भी जा चुका है ,इसका अपराधिक ग्राउंड भी है!कल की तरह फिर एक युवक को दरवाजे पर नॉक कर मारी गई गोली।घटनास्थल पर ही उसकी हुई मौत।मृतक की पहचान तातारपुर थाना क्षेत्र के हकीम अमीर हसन लेन निवासी मोहम्मद अनवर अली के पुत्र(25)औरंगजेब के रूप में की गई है। प्रशासन घटने की शिनाख्त में जुट गई है! घटनास्थल पर एसपी पूरन झा एवं ततारपुर थानाध्यक्ष अपनी पूरी बटालियन के साथ श्रीनाथ जमा करने जुट गई है! सचमुच अपराधियों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है, प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है ,24 घंटे में दो वारदात एक ही तरीके से, एक ही थाना क्षेत्र !