बिहपुर प्रखंड के बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात से गत 18 जून को दो बच्चों की मां हीरामणि देवी घर से रूपया, जेवर आदि लेकर फरार हो गई है।पति समेंत परिजनों एवं महिला के मायके वालों के द्वारा हर संभव जगह तलाश किया गया।लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।पीड़ित पति विजय कुमार के द्वारा सरपंच अशोक गोस्वामी को आवेदन देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया।सरपंच के द्वारा उक्त आवेदन को बिहपुर थाना अग्रसारित कर दिया गया।आवेदन में पति ने बताया है कि उसकी शादी करीब चार वर्ष हुई है।उसे एक बच्चा दो व दूसरा महज एक साल का है।घर पर बच्चों को छोड़कर उसकी पत्नी घर से 15 हजार रूपया,सभी जेवर व अपना आधार कार्ड भी साथ ले गई है।पीड़ित पति विजय मजदूरी का काम करता है।
घर में अपने दो मासूम बचों के साथ साथ असहाय वृद्ध मां की भी देखभाल करता है।आवेदन में बताया गया है कि मेरी पत्नी अक्सर मनीष नाम के युवक से फोन पर बात किया करती थी।जिस दिन से मेरी पत्नी फरार हुई है।उस दिन से हीं मेरी पत्नी एवं मनीष का मोबाईल स्वीच आफ आ रहा है।पति ने बताया है कि उसकी पत्नी काफी बदमिजाज व अपने मनमर्जी से चलने वाली महिला है।सामाजिक लोकलाज व प्रतिष्ठा के कारण उसकी सभी नखरे उठा रहा था।आशंका जताया गया है कि कहीं मनीष उसकी पत्नी हत्या न कर दे।हलांकि उक्त महिला घर से इस तरह भाग जाने का काम पूर्व में भी कर चुकी है। इससे स्वजन को लगा कि पूर्व की तरह इस बार भी वह चार पांच दिन में लौट आएगी।लेकिन वह नहीं लौटी।