रेलवे मेंटेनेंस में लापरवाही: दो मजदूरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

IMG 20241130 WA0001

पसराहा :- पसराहा बरौनी रेलखंड पर बिना ट्रेन ब्लॉक करनें क़े आदेश लिए ही पटरी का चल रहा था मेंटेनेंस और अचानक ही ट्रेन आने से दो व्यक्ति की कटकर हुई मौत और एक व्यक्ति हुआ बुरी तरह घायल। वहीं पूरा मामल गौछारी स्टेशन और महेशखूंट स्टेशन के बीच शुक्रवार क़े दिन समय 10 बजकर 15 मिनट पर लोहित एक्सप्रेस से दो व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई साथ ही एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया।जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल गोगरी वहाँ पर मौजुद ग्रामीण के द्वारा लाया गया , जिसका इलाज कर घ्याल वयक्ति को घर भेज दिया गया, जानकारी क़े मुताबिक आज – कल रेलवे अपने कार्य के लिए पेटी कॉन्टैक्ट पर रेलवे का कार्य ठेकेदार के द्वारा करवाती है।बस क्या था गौछारी और महेशखूंट के बीच मेंटेनेंस का कार्य गौछारी के ही ठेकेदार जनार्दन चौरसिया को मिला हुआ है।उसी के तत्वावधान में मजदूर कार्य कर रहे थे।जिसमें पसराहा थाना क्षेत्र क़े झंझरा गाँव क़े रहनें वालें मुकेश कुमार उर्म – 29 साल पिता वीरेंद्र चौरसिया ,अर्जुन शर्मा उर्म – 50 साल पिता राशो शर्मा, एक घ्याल वयक्ति – सुदमा शर्मा उर्म 50 साल पिता – उमाकांत शर्मा गौछारी और महेशखूंट के बीच रेलवे किलोमीटर क़े पिलर संख्या – 101 के पास ट्रैक की मरम्मती कर रहे थे।जिस ट्रैक की मरम्मती ये तीनों कर रहे थे उसी ट्रैक पर लोहित एक्सप्रेस आ गई।जिसमें मुकेश कुमार और अर्जुन शर्मा ट्रेन के बीचों बीच आ गए , जिसमे दोनों की
ट्रेन सें कटकर मौत हो गई और सुदमा शर्मा बुरी तरह घायल हो गए जिसे बेहतर इलाज कें लिए अनुमंडल अस्पताल गोगरी लाया गया , इधर महेशखूंट जी आर पी कें इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि जब किसी ट्रैक की मरम्मती की जाती है तो इसके लिए विभाग से उस ट्रैक के लिए ब्लॉक का आदेश लिया जाता है,जो बिल्कुल ही नहीं लिया गया था ।जिसके कारण यह घटना घटित हुई। अब सवाल यह उठता है कि दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर की मौत तो गई अब क्या इसका मुआवजा ठेकेदार देगा।जबकि पूरी गलती ठेकेदार की है उसने ट्रैक के ब्लॉक का बिना आदेश लिए मजदूरों से कैसे काम करवा रहा था।चुकी ठेकेदार के तहत दैनिक मजदूर के रूप में तीनों मजदूर काम कर रहे थे अर्थात वह रेलवे कर्मी भी नहीं थे।अब उनका मुआवजा कब और कैसे मिलेगा बड़ा सवाल है।

img 20241130 wa00048572764480115302465

मृतक मुकेश कुमार पिता – वीरेंद्र तिवारी को एक बेटी और दो बेटा है,
(1) रितिका कुमारी उर्म – 03 साल
( 2 ) अंशु कुमार उर्म – 05 साल
( 3) दिव्यांशु कुमार उर्म – 6 साल

मृतक मुकेश कुमार दो साल सें रेलवे में ठिकेदार क़े माध्यम सें मेंटेनेंस का काम कर रेहे थे। मृतक मुकेश कुमार क़े पिता – विरेंद्र तिवारी नें बताया की घर सें सुबह 5:00 बजें कार्य करनें क़े लिए निकले थे, मृतक मुकेश कुमार पसराहा रेलवे स्टेशन सें लोकल ट्रेन पकड़ कर भागलपुर ज़िले क़े बिहपुर गेये , वहाँ सें कार्य करतें हुए रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस गाड़ी क़े साथ में आए औऱ गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेक मेंटेनेंस का कार्य करनें लगें तभी गौछारी रेलवे स्टेशन क़े पास घटना हो गया, जिसमें मुकेश कुमार की मौत हो गए , ठिकेदार द्वारा मुकेश कुमार को 400 रुपिया का मजदूरी दी जाती थी। जो की ठिकेदार महिनें क़े अंतिम दिन कैश रुपिया का भुगतान कर दिया जाता था। ठिकेदार क़े माध्यम सें मृतक मुकेश कुमार को मजदूर का पहचान पत्र नहीं दिया गया था।

मृतक अर्जुन शर्मा पिता – स्वर्गीय राशो शर्मा

को तीन बेटी और दो बेटा था !
जिसमें दो बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटी अस्मिता कुमार 10th की छात्रा हैं,मृतक अर्जुन शर्मा क़े दो बेटा में सें एक एक बेटा – कृष्ण कुमार का खगड़िया NH 31 पर रोड एक्सीडेंट में आज सें दो साल पहलें ही मौत हो चुकी हैं, एक बेटा प्रिंस कुमार घर सें बहार रहकर मजदूरी करतें है। मृतक क़े पुत्री – अस्मिता कुमारी नें बताया की मृतक अर्जुन शर्मा पाँच सें रेलवे में ठिकेदार क़े माध्यम सें मेंटेनेंस का काम करतें थे। मृतक अर्जुन शर्मा घर सें शुक्रवार क़े दिन 6 : 00 बजें अपनें घर सें कार्य हेतु निकलें पसराहा रेलवे स्टेशन सें ट्रेन पकड़ कर भागलपुर ज़िले क़े बिहपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे , वहीँ सें रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस गाड़ी क़े साथ कार्य करतें – करतें गौछारी रेलवे स्टेशन क़े पास पहुंच , जहाँ मेंटेनेंस गाड़ी क़े साथ काम कर रेहे थे। तभी ट्रेन क़े चपैट में आने सें घटनास्थल पर ही अर्जुन शर्मा की मौत हो गई , मृतक अर्जुन शर्मा को ठिकेदार क़े माध्यम सें 400 रुपिया मजदूरी कैश पैसे देते थे। ठिकेदार क़े माध्यम सें अर्जुन शर्मा को मजदूर का पहचान पत्र नहीं दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *