परवत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने मधेपुरा सांसद का जताया आभार

डॉ संजीव कुमार

परबत्ता (खगड़िया) परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव के पहल पर राजधानी एक्सप्रेस को मानसी में ठहराव की स्वीकृति मिलने पर आभार जाता है विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा की मैं खगड़िया की जनता की तरफ से माननीय सांसद मधेपुरा श्री दिनेश चंद्र यादव जी को राजधानी एक्सप्रेस के मानसी स्टेशन पर टहराव के लिये धन्यवाद देता हूँ। आपके अथक प्रयास से ही संभव हो पाया। आपने खगड़िया का भी लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था इसलिए आज भी खगड़िया आपके दिल में बसता हैं।

आपने खगड़िया वासी को बहुत बड़ी सौगात दी इस पुनीत कार्य के लिऐ फिर आपका आभार प्रकट करता। ज्ञात हो कि माननीय सांसद दिनेश चंद्र यादव कुछ दीन पहले रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले थे मधेपुरा सांसद के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी जदयू के प्रखंड मीडिया प्रभारी गौतम पोद्दार मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा मुखिया राहुल कुमार  आदि ने आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *