बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियन बने पुरुष नवगछिया टीम के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

IMG 20250105 WA0020

महिला टीम ने हासिल किया था तीसरा स्थान

रविवार को बिहपुर रेलवे मैदान पर बिहार स्टेट चैंपियनशिप में चैंपियन बने नवगछिया सीनियर पुरुष व तीसरा स्थन हासिल करने वाली महिला बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों का सम्मान समारोहपूर्वक सम्मान किया गया।जिसकी अध्यक्षता नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया।

img 20250105 wa00225810837804106841252
महिला बाल बैडमिंटन खिलाड़ि

मालूम हो कि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 31वीं बिहार राज्य पुरुष/महिला सिनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 17 दिसम्बर 2024 तक मधेपुरा में हुआ था।इधर सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, मुकुल कुमार,सूरज कुमार,गुलशन कुमार,मो सैफ अली,आशीष कुमार,सन्नी कुमार,अभिषेक कुमार,राजीव कुमार,घनश्याम, रवि राहुल कुमार,कुमार,पुष्कर कुमार,बिट्टू कुमार,अजीत कुमार, मन्नू कुमार,आदित्य राज,प्रियांशु कुमार,शिवम कुमार,गोल्डन कुमार,अमर कुमार,साकेत कुमार,साकेत कुमार,देवानंद कुमार,विकाश कुमार,आदित्य शर्मा,साक्षी कुमारी अभिलाषा कुमारी,नेहा कुमारी,ज्योति कुमार,मनीषा कुमारी,रूपा कुमारी,मौसम कुमारी,स्नेहा कुमारी,सपना कुमारी,सबनम कुमारी,निर्मला प्रदर्शनी,जूही कुमारी,आदि शामिल थे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डा.मोजिव,राजकिशोर साह,रोशन कुमार,राजीव कुमार व सावन झा आदि ने सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित कुमार,राजेश कुमार रवि,प्रशांत चौरसिया आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *