नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार से राजमार्ग 31को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ईमली चौक के पास गुरुवार को भवानीपुर थाना के पुलिस की 112 गाड़ी पानी भरे गड्ढे में हाईस्कूल मोड़ के पास अचानक तीन छात्र सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर पुलिस की 112 बोलेरो गाड़ी गड्ढे मे चला गया जिससे 112 वाहन के चालक एवं एक पदाधिकारी बैठा था। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया की मधुरापुर बाजार की ओर से 112 की गाड़ी को गाड़ी का चालक भवानीपुर थाना की और ले जा रहा था। इमली चौक के पास हाईस्कूल मोड़ पर ढलान होने के कारण अचानक तीन छात्र सामने आ गया। तीनों छात्र को बचाने के चक्कर में चालक ने अपना संतुलन खोया और पानी से भरे गड्ढे में पुलिस के 112 का बोलेरो घुस गया। इस घटना में चालक सहित उसमें सवार पदाधिकारी सुरक्षित है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण की मदद से जेसीबी के द्वारा वाहन को पानी भरे गड्ढे से निकाला गया।
नारायणपुर में पुलिस की 112 की गाड़ी गड्ढे में घुसा
