बिहार दिवस पर गरीब बच्चों को मिला शिक्षण उपहार

IMG 20250322 WA0042

गरीब बच्चों में शिक्षा सामग्री बांटी गई

बिहपुर, 22 मार्च 2025 – बिहार दिवस के अवसर पर मीना वेलफेयर एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा हरियों गांव में गरीब बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, किताब और पेंसिल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व आयुष्मान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गौतम कुमार ने किया।

शिक्षा से जुड़े सामानों का वितरण

डायरेक्टर गौतम कुमार ने कहा,
“बिहार दिवस के अवसर पर हमने शिक्षा सामग्री वितरित कर इस दिन को खास बनाया। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चे को पढ़ने के लिए जरूरी संसाधन मिले।”

गरीब बच्चों को दी जाती है विशेष सुविधा

उन्होंने बताया कि आयुष्मान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गरीब बच्चों को विशेष सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है ताकि समाज शिक्षित हो सके।

नामांकन की प्रक्रिया शुरू

स्कूल के व्यवस्थापक कल्याण कुमार ने बताया कि आयुष्मान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे दयालपुर स्थित स्कूल कार्यालय में आकर बच्चों का नामांकन कराएं

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर डायरेक्टर गौतम कुमार, सहयोगी कल्याण कुमार, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, सैय्यदा खातुन, अनामिका कुमारी और बेबी कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल

इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षित करने और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *