रूद्र सेना संगठन ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ किया नालसी दायर

बिहपुर। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के द्वारा मीडिया  को संबोधित करते हुए रामचरित मानस पर आपत्ति जनक टिपण्णी के विरोध में  रूद्र खंड फोंडेसन रूद्र सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने संगठन संस्थापक सौरभ कुमार के नेतृत्व में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी वाद दायर किया है। मुकदमे में रूद्र सेना संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, जिला अध्यक्ष अमरजीत कुमार,शिवम कुमार गवाह बने। संगठन संस्थापक सौरभ कुमार ने बताया की शिक्षा मंत्री के बयान से वह काफी आहत हैं। शिक्षा मंत्री के इस बयान से साफ जाहिर होता है की इस शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में बिहार की शिक्षा व्यवस्ता गर्त में चली जाएगी। धर्म से खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने न्यायालय से मामले में शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई। नवगछिया में अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह ने कहा कानून से बड़ा कोई नही होता है। जिस धाराओं में  मुकदमा दायर किया गया है। उस में सात वर्ष की सजा का प्रावधान है। शिक्षा मंत्री का बयान अशोभनीय है।  इस बयान की निंदा करते हुए अधिवक्ता ने बताया की मुकदमा दायर कर दिया गया है। बहुत जल्द ही मामले की सुनवाई होगी।

Leave a Comment