Shahid Kapoor Video: माइकल जैक्सन के गाने पर जमकर थिरके शाहिद और ईशान, सामने आया ये जबरदस्त डांस वीडियो

6e871df47b6c0783fd2ef37d7b4ef6a81664614968583453 original

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के दमदार कलाकार हैं. फिल्म कबीर सिंह, उड़ता पंजाब, जर्सी में अपने शानदार अभिनय से शाहिद कपूर ने फैंस के दिल में खास जगह बनाई है. एक्टिंग से साथ-साथ शाहिद कपूर कमाल के डांसर भी हैं.

शनिवार को शाहिद ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. जिसमें शाहिद कपूर अपने भाई और एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ माइकल जैक्सन के गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं.

शाहिद और ईशान ने किया जबरदस्त डांस

शाहिद कपूर ने आज अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैजुएल लुक में शाहिद और ईशान खट्टर घर पर डांस कर रहे हैं.


मशहूर पॉप सिंगर और डांसर रहे माइकल जैक्सन के ‘स्मूथ क्रिमिनल’ गाने पर ये दोनों भाई जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आपको शाहिद कपूर और ईशान खट्टर डांस मूव्स के हिसाब से ताल से ताल मिलाते हुए नजर आएंगे.

शाहिद कपूर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- MJ in PJ, इसका मतलब ये है कि माइकल की तरह पाजमा पहन कर नाचना. इतना ही नहीं शाहिद कपूर ने अपने कमाल के डांस से हर किसी का ध्यान खींचा है. सोशल मीडिया पर शाहिद और ईशान का ये दमदार डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *