RJD नेताओं ने बिहपुर विधायक पर साधा निशाना, संस्कार और मर्यादा पर उठाए सवाल
नवगछिया राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान और युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद ने बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राजद पार्टी पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक और मर्यादा-विहीन करार दिया। उन्होंने कहा कि विधायक शैलेंद्र द्वारा कभी किसी समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना, तो कभी वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव को अपमानित करना, उनकी सस्ती लोकप्रियता पाने की रणनीति और चर्चा में बने रहने की कोशिश है।
उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव केवल हमारे पार्टी नेता ही नहीं बल्कि एक बुजुर्ग और सम्मानित व्यक्ति हैं। उन्हें ‘बैल’ कहना न केवल विधायक शैलेंद्र की गिरी हुई सोच को दर्शाता है, बल्कि भाजपा की संस्कारहीन राजनीति का उदाहरण भी है।”
जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान ने विधायक शैलेंद्र के बयान को झूठ और हताशा से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, “विधायक जी यदि अपनी बात में सच्चाई होने का दावा करते हैं तो सबूत पेश करें। उनका बयान मात्र एक राजनीतिक हताशा का प्रतीक है, और जनता आगामी चुनाव में इसका करारा जवाब देगी।”
युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि विधायक शैलेंद्र को मर्यादा और संस्कार की बातें दूसरों को सीखाने से पहले खुद अमल में लानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक के इस तरह के बयान उनकी गिरती लोकप्रियता और राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की बेताबी को दर्शाते हैं।
पार्टी टूट के दावों को बताया मुंगेरीलाल का सपना
राजद नेताओं ने विधायक शैलेंद्र द्वारा पार्टी में टूट के दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे “मुंगेरीलाल का सपना” बताया। उन्होंने कहा कि राजद एक मजबूत और एकजुट पार्टी है, जो सभी धर्म और समुदाय का सम्मान करती है।
आगामी चुनाव में जनता देगी जवाब
राजद नेताओं ने दावा किया कि जनता विधायक शैलेंद्र की अभद्र भाषा और संस्कारहीन राजनीति का जवाब आने वाले चुनाव में देगी। “जनता ने अपना मन बना लिया है, और इस बार वे उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी,” अमन आनंद ने कहा।
यह घटना एक बार फिर से बिहार की राजनीति में मर्यादा और भाषा की गरिमा को लेकर सवाल खड़े करती है।