खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित

IMG 20241224 WA0002

नारायणपुर – नेहरू युवा केन्द्र भागलपुुर के बैनर तले रविवार को सनलाइट मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ . जिसमें फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच के रेफरी पूर्व फुटबॉलर ललन कुमार सुमन ने बताया कि
फुटबॉल मैच में मैन ऑफ द मैच कृशु कुमार कृष्णा को सुभारत शिवम, गुड कीपिंग के लिए सावन कुमार पासवान व प्रिंस कुमार को अभाविप के खेल प्रमुख संजीव नागर सुमन व रवि कुमार को बेस्ट डिफेंस के लिए अभाविप के जिला सह संयोजक कुंदन राज पोद्दार व अश्विनी कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मेडल व मेमेंटो देकर सम्मानित किया.

img 20241220 wa00014072632503232525013

रनर टीम को कप्तान सावन कुमार पासवान को ललन कुमार मालाकार व संजय यादव ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. अक्षय कुमार उर्फ मिथुन मंडल की विजेता टीम को युवा नेता अजय कुमार रविदास ने मेंमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया. वही शनिवार को बलाहा में महिला व पुरुष वर्ग में कबड्डी व दौड़ कराया गया था. मौके पर प्रेम कुमार विश्वास , मृत्युंजय कुमार, गौरव रविदास , सचिन कुमार, इरशाद अली, विकास दास , अशोक ऋषिदेव, विभीषण कुमार ,आदर्श , कन्हैया, अनुपम, अनुराग,गुलशन आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *