भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुरारका कॉलेज के समिप दो दिन पुर्व दरोगा के पुत्र को गला एंव दाया हाथ का नश काटकर घायल कर देने पर थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि जयनगर थाना मे जमादार उदय मंडल का पुत्र बिमलेश कुमार को गला रेतने एंव हाथ के नश काटकर घायल मामले मे घायल बिलेश कुमार के भाई दुर्गेस कुमार के बयान पर आठ लोगों पर प्राथमिक दर्ज किए हैं।जिसमें एक नामजद आरोपी सदानंद दास को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत मे जेल भेज.दिए हैं।साथ ही शराब मामले के आरोपी बिजुल चौधरी मिर्जागांव को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेज दिए गए हैं।।
सुलतानगंज पुलिस ने दरोगा पुत्र को गला रेतने एंव हाथ का नश काटकर घायल मामले मे आठ लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर एक व्यक्ति को किए गिरफ्तार ।।
