नवादा गाँव की नवविवाहिता अपने प्रेमी के संग हुए फरार|
नवादा गाँव की नवविवाहिता प्रेमी के संग फरार होने पर पुलिस घटना को देखते हुए फरार नवविवाहिता की खोजबीन में जुटी|
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के नवादा गाँव की एक नवविवाहित ने अपने प्रेमी के संग फरार होने की बात सामने आ रही है | वही इस मामले में नवविवाहिता के पिता ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि हमारी बेटी नौ जनवरी को घर में मां को कहकर ए. के. गोपालन काॅलेज पढने के लिये जा रहे हैं की बात कही थी|
लेकिन उसी दिन से घर वापस नहीं लोटने पर पुरे परिवार में खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चलने पर कहा है पुर्व में अर्जुन राम के नाती अंगद कुमार जो नवादा गाँव में अपने नानी के पास रहते हैं | जो हमारी बेटी के साथ प्रेम प्रसंग कि चिट्ठी सबुत है| जो लगता है की हमारी बेटी अंगद कुमार के साथ भाग गई है| जो हमारी बेटी को खोजबीन करते हुए बरामद का गुहार लगाया गया है|वही पुलिस मामले को देखते हुए प्राथमिक दर्ज कर नवविवाहिता की खोजबीन में जुट गई है|