खत्म हुआ शबनम का आतंक , पुलिस कप्तान की बड़ी सफलता ,दर्जनों केस का आरोपी है शबनम यादव ।।
अमरजीत सिंह, भागलपुर
दियारा की पौने 200 एकड़ जमीन पर शबनम गिरोह का है कब्जा बताते चलें 8 जनवरी को पटना एसटीएफ ने कुख्यात को किया था गिरफ्तार 28 दिन बाद जेल से छूट गया था वही पिछली बार पुराने केस में पुलिस ने शबनम को नहीं लिया था रिमांड पर इस बार चलाएगी स्पीडी ट्रायल साथ ही साथ एसटीएफ के एडीजी ने डीआईजी से पूरे मामले की मांगी थी रिपोर्ट,नारायणपुर का आतंक के नाम से भी जाना जाता है शवनम यादव गिरोह।
बताते चलें कि देर रात अपने गांव में हीं कर रहा था गोलीबारी ,नवगछिया पुलिस कप्तान के द्वारा नारायणपुर के दर्जनों मामले के इनामी अपराधी एवं नारायणपुर का आतंक कहे जाने वाले शबनम यादव को उसके घर से हीं गिरफ्तार कर लिया गया । शबनम यादव का आतंक गंगा एवं कोसी दियरा क्षेत्र में सर चढ कर बोलता है । शबनम यादव एक बड़े अपराधिक गिरोह का सरगना माना जाता है जो दियरा के किसानों में भय दिखला कर काले सोना के नाम से प्रशिद्ध केलाई की फसल , जानवरों की चोरी सहीत दूध के व्यापारियों से पैसा तसीलने का कार्य बहुत दिनों से कर रहा है । गांव में हीं नही संपूर्ण दियरा क्षेत्र में इसके भय से लोग भयभीत रहते हैं । शनिवार की देर रात शबनम यादव अपने घर आया और भय फैलाने एवं नीजी दुश्मनी साधने औक भय फैलाने के लिये गांव के बीचों बीच फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया । इसकी भनक पुलिस कप्तान को लग गई की शबनम यादव घर आया है । ऐसे में नवगछिया पुलिस कप्तान के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें बिहपुर ,भवानीपुर ,झंडापुर, नवगछिया थाना प्रभारी के साथ मिलकर एक साथ शबनम यादव के गांव को पूरी तरह से घेर लिया गया । शबनम यादव को उसके घर में हीं गिरफ्तार कर लिया गया । शबनम यादव चूँकी घटना को अंजाम देने के खयाल से हीं गांव आया था तो उसके पास पास जिंदा कारतूस के साथ लोडेड पिस्तोल भी बरामद कर ली गई । इससे पहले भी शबनम जेल जा चुका है बेल पर बाहर आया था । हलांकी कई मामलों में पुलिस को शबनम की तलाश थी । केवल भवानीपुर थाने में एक दर्जन से अधीक मामले लूटपाट,धमकी देने ,मारपीट के मामले दर्ज हैं जबकी चार से अधीक मामले नदी थाने में दर्ज है । एक ओर जहां शबनम यादव की गिरफ्तारी से दियरा के लोगों ने राहत की सांस ली हैं तो दूसरी ओर प्रशान ने भी इस बड़ी सफलता से जनता का विश्वाश जीतने में सफलता पाई है ।