भरको के मुखिया प्रवीण झा का दर्दनाक मौत।।InquilabIndia

FB IMG 1630939961349

बांका जिले में दर्दनाक हादसा चर्चित मुखिया परवीन जाकर सड़क दुर्घटना में मौत भरको पंचायत के चर्चित मुखिया प्रवीण झा आज सड़क दुर्घटना में मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण झा यूको बैंक से कुछ काम करके बारको चौक पर कुछ लोगों से मिलते हुए अपने घर आ रहे थे इसी दरमियान बाजा मोड़ से कुछ दूरी पर पीछे से आ रही बोलोरो ने टक्कर मार दी जिससे प्रवीण झा रोड पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो पुणे बाइक गियर कार दोबारा लोन डाला और वहां से बोलेरो लेकर फरार हो गया लेकिन कुछ लोगों ने उसका पीछा कर बाजा पेट्रोल पंप से कुछ दूर इंग्लिश में भर को मुख्य मार्ग पर पकड़ लिया और गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ करने लगी धीरे धीरे यह बात आग तरह फैल गई और सभी लोग ने मिलकर इंग्लिश भरको मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जैसे अमरपुर थाना प्रभारी सफदर अली को पता चले तो अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहीं पुलिस उमर थाना प्रभारी आलोक कुमार एवं शंभूगंज विष्णु देव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन खबर लिखने तक जाम को नहीं आती थी प्राप्त जानकारी के अनुसार परवीन जा कुछ दिन पहले राजीव चौधरी के डीलर का लाइसेंस दो बार रद्द करवाई थी कहीं ना कहीं इस बात से आशा मिलती है कि राजीव चौधरी ने हत्या के उद्देश्य ही ठोकर मारी थी कई बारी है अमरपुर विधानसभा में निर्दलीय के रूप में विधायक पद के उम्मीदवार भी चुनाव लड़े थे वही एक बार लोकसभा में भी बैलगाड़ी के माध्यम से नॉमिनेशन के लिए गए थे जिसको लेकर या हमेशा चर्चा का विषय बना हुआ था सबसे बड़ी बात है कि इसकी स्वभाव नम होने के कारण ग्रामीणों में काफी प्यार और स्नेह था परवीन जी चार भाई थे जिनमें से दूसरे स्थान पर प्रवीण झा पिता उपेंद्र झा उम्र 42 साल अविवाहित थे वहीं दो भाई बाहर में कुछ कार्य करते हैं एवं चौथा भाई किसी कारण से दिल्ली में ही उनकी मौत हो गई थी अब प्रवीण झा के पिता उपेंद्र झा रो रो कर बुरा हाल हो गई है वही ही इसकी सूचना मिलते ही उनके परिवार के कई लोग पहुंच रहे हैं इस वक्त तनाव का माहौल बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *