जिस परिवार में एकता होगी वहां सुमति होगी — स्वामी विनोदानंद सरस्वती

IMG 20240413 WA0007

नवगछिया स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा के 49 में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राम भक्तों की उमर रही भीड उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी ने बताया कि राम कथा में राम कथा सुनने के लिए भक्तों की भाड़ी भीड़ उम्र रही है। नवगछिया के अलावा दुर दुर से राम भक्त राम कथा सुनने के लिए आ रहे हैं। इस कार्यक्रम मे सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक संगीत मय पारायण किया जाता है। जो 17 अप्रैल तक चलेगा एवं प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती एवं अन्य विद्वानो के द्वारा राम कथा 16 अप्रैल तक रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगी। प्रयागराज से आए विनोदानंद सरस्वती ने राम कथा में कहा की जिस परिवार में एकता होगी वहाँ सुमति होगी। जिस परिवार में गुरु कृपा होगी वहां सुमति होगी। अगर हमारे दरवाजे पर बिना बुलाए कोई महात्मा आता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य है। राघव को मैं ना दूंगा राघव को मैं ना दूंगा मरते मरते राधव को मै ना दूंगा श्री राम जय राम जय जय राम आदि भजनों पर राम भक्त झूम रहे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष शरवन केडिया , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , विनीत खेमका , विशाल चिरानिया , किशन यादुका , संतोष भगत , प्रवीण भगत बिनोद चिरानियाँ राजेश भगत , अरुण यादुका ,
कैलाश चिरानियाँ , शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता , अनिल भगत , अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया , श्री धर शर्मा , बिनीत चिरानियाँ , सन्तोष यादुका , अजय भगत आदी लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *