Karan Johar के शो को Vivek Agnihotri ने बताया ‘बकवास’, बोले- सिर्फ लोगों के बेडरूम सीक्रेट्स …

9952bb41b496916a763db96b79eef8f71664531606351302 original

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी जाने जाते हैं. विवेक अग्निहोत्री देश में चल रहे मुद्दों पर खुलकर अपने विचार सामने रखते हैं. इसे लेकर उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है. अब विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर के फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ को बकवास बताया है. जिसके बाद विवेक एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में करण जौहर के शो को लेकर यह बात कही है. दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब विवेक अग्निहोत्री से जब पूछा गया कि अगर उन्हें करण अपने शो कॉफी विद करण पर बुलाएंगे तो वो जाना पसंद करेंगे. इस पर सीधा जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वो कभी भी ऐसे शो में जाना पसंद नहीं करेंगे.. उन्होंने कहा- ये एक दम बकवास शो है.

करण के शो को बताया ‘बकवास’

विवेक अग्निहोत्री यही नहीं रुके. उन्होंने आगे यह भी कहा कि करण जौहर अपने शो में सिर्फ लोगों की बेडरूम लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं. उन्होंने आगे खुद को लेकर कहा कि अब मिडिल एज में हैं उनके दो बच्चे हैं, उनकी लाइफ में बेडरूम रोमांस ज्यादा अहम नहीं है और ना ही करण जौहर को बताने के लिए कुछ खास है.


उन्होंने आगे करण को शो आर्टिफिशियल भी बताया और कहा ऐसे में मेरा वहां जाना बहुत अजीब हो जाएगा. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री हाल ही में बीफा खाने को लेकर काफी ट्रोल हुए थे, जिस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि- हां मैं बीफ खाता था, लेकिन वो बफैलो मीट न कि गाय का…उन्होंने आगे यह भी कहा कि ये वीडियो उनकी इमेज को खराब करने के लिए वायरल किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *