नारायणपुर – कटिहार – बरौनी रेलखंण्ड के पर रेलवे स्टेशन नारायणपुर के पोल संख्या 80/17 के समीप शनिवार की सुबह सियालदह हाटेबजारे एक्सप्रेस से गिरकर महेशखूॅट के एक युवक जख्मी हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को निजी क्लीनिक मधुरापुर बाजार में इलाज कराया गया।और उनके परिजनों से उन्हें बात कराया गया।चिकित्सक ने जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया।