सुलतनगंज कृषि भवन मे सोशलडिस्टेंसिग के साथ 600 सौ किसानों को ब्रिज वितरण किए गए।।।
भागलपुर सुलतनगंज कृषि भवन कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री योजनाओं सहित शंकर धान,श्री विध्दी ,तनाव रोधी योजनाओं का ब्रिज वितरण किया गया।इस दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणी ने बताया कि पंचायत के किसानों को बारी बारी से मुख्यमंत्री योजनाओं सहित अन्य योजनाओं कि जानकारी देते हुए धान ब्रिज लेने के लिए प्रेरित किया गया ।जिसमें अब तक मे 19 पंचायत के 600 किसानों को ब्रिज वितरण किए गए।इस कार्य मे प्रखंड के कृषि समन्वयक अनुपम ,रेहान,हिमांशु शेखर कि उपस्थित मे प्रखंड के सभी पंचायत के किसानों को कोरोना महामारी को देखते हुए सोशलडिस्टेंसिग के साथ बारी बारी से ब्रिज का वितरण किए गए।इस दौरान प्रखंड के कई किसान सहित कृषि विभाग के कर्मचारी मौजुद थे।