चकरामी गॉव में युवक ने फॉसी लगाकर किया आत्महत्या

Screenshot 20240611 113056 Chrome

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंन्तर्गत चकरामी गॉव में सोमवार की दोपहर चकरामी निवासी वासुदेव राम के छोटे पुत्र 20 वर्षिय राजा राम ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटे थे।

ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक राजाराम आठ भाई-बहन में चौथे स्थान पर सबसे छोटा भाई था जो की भाई के साथ मजदुरी करता था।और दो वर्षो से किसी लड़की से मोबाईल पर हमेशा बातचीत करते रहता था।परिजनों ने आशंका जताया की लड़की से बातचीत के दौरान हुए विवाद में राजाराम ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।पॉच वर्ष पुर्व मृतक युवक की मॉ एनएच 31 नारायणपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के पिता वासुदेव राम,भाई संजय,संतोष,राजू बहन सुलेखा, साबो,राबो,रानी का रो रो कर बुरा हाल था।आसपास के लोग मुकदर्शक बने थे और कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे।मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया की मृतक के शव को कब्जे में लिया गया है।भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *