नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गॉव के समीप 14 नंबर सड़क किनारे शुक्रवार की संध्या एपाचे मोटरसाईकिल खड़ी कर अंदर गॉव एक आदमी से मिलने जाने पर मोटरसाईकिल सवार खगड़ियॉ जिले के भ्रतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक निवासी भवेश चौधरी का मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
घटना को लेकर पीड़ीत ने देर शाम से इधर उधर खोजबीन की नहीं मिलने पर अज्ञात चोर के विरुद्ध शनिवार को आवेदन देकर मोटरसाईकिल बरामदगी की गुहार लगाया है।घटना की पुष्टी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने करते हुए बताया की मामले में भवानीपुर पुलिस छानबीन में जुटी है।