नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ईकाई के तत्वावधान में शनिवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में अभाविप नेता सचिन कुमार के नेतृत्व में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका। मौके पर जिला सहसंयोजक कुंदन राज पोद्दार ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय परिसर में अभाविप कार्यकर्त्ता को विश्व विद्यालय कार्यालय नहीं दिए जाना यह निंदनीय है इस प्रकार के कुलपति का तानाशाही रवैया शैक्षणिक परिवार के लिए बिल्कूल सही नहीं है।
क्योंकी अभाविप हमेशा छात्रहित में कार्य करता है।और छात्रों के हित में आवाज उठाता है। कुलपति के मनमानी के कारण आज विश्वविद्यालय कर्मचारी को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। विश्वविद्यालय इस परेशानी का हल जल्द से जल्द करें। अन्यथा अभाविप कार्यकर्ता ऑदोलन के लिए बाध्य होगें।अवसर पर पंकज यादव, मोहन कुमार,प्रितम कुमार,मणिकांत कुमार, सचिन कुमार,अमन कुमार,नीतीश राणा,नयन सिंह,रोशन कुमार,सौरभ कुमार समेत अन्य छात्र मौजूद थे।