नवोदय विद्यालय नगरपारा में कैरियर जागरूकता कार्यक्रम

नारायणपुर –  जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर में मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से अधिकृत भारतीय कंपनी सचिव संस्थान(ICSI) ने गुरुवार को एक कैरियर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य रोशन लाल ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य कैरियर के प्रति जागरूकता पैदा करना और पूर्व की उपलब्धियों और सफलता की कहानियों को प्रदर्शित करना है। इस अवसर पर आई सी एस आई के अधिकारी श्री विशाल कुमार रॉय ने सभी विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि भारत के आर्थिक विकास ने कंपनी सचिव के कार्यक्षेत्र को एक नयी उंचाई प्रदान की है।

Rudra Sales
Rudra Sales

कम्पनी सचिव को पूँजी बाजार सम्बन्धी कानूनी मामलों में विशेषज्ञ का दर्जा प्रदान किया गया है। आज इनकी भूमिका कंपनी निर्माण, विकास समापन, पुनः निर्माण, संविलियन जैसे मामलों के अतिरिक्त विवादों में मध्यस्थता के कार्यों के लिए अहम् हो गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि CS पाठ्यक्रम को विद्यार्थी दूरस्थ माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय से वाणिज्य के लगभग 70 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। छात्र छात्राएं काफी खुश दिखे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक सम्मिलित हुए।

Leave a Comment