नारायणपुर – भवानीपुर थाना परिसर में शुक्रवार की संध्या करीब 4 बजे नारायणपुर बीडीओ खूशबू कुमारी की अध्यक्षता व प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद के संचालन में कृष्माष्टमी चेहल्लूम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपसी सद्भाव के साथ भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का अपील किया गया। कृष्णाष्टमी मेला में मेला कमिटी के साथ जनप्रतिनिधि को सक्रिय होकर असमाजिक तत्व एवं उचक्के पर नजर बनाए रखने को कहा गया।चेहल्लूम व कृष्णाष्टमी को लेकर भवानीपुर पुलिस मुस्तैद रहेगें।
प्रतिमा विसर्जन निर्धारित समय पर निर्धारित रूट के तहत विसर्जन करने को कहा गया।मौके पर प्रभारी सीआई भरत कुमार झा,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,मासूम रशीद उर्फ छोटू खान,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,अयूब अली,टिंकू मंडल,धर्मेंद्र सिंह,अखिलेश यादव समेत अन्य मौजूद थे।