वॉशिंगटन की सड़कों पर घूमती दिखीं देसी गर्ल, वीडियो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया अपना ग्लैम लुक

7dcef918b86e449d5a0dc11a0c9515591664529544282353 original

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का डंका बजाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हें ग्लोबल स्टार कहा जाता है. प्रियंका अपने काम के साथ-साथ खुद के लिए भी समय निकालना जानती हैं. इसी साल एक बेटी की मां बनीं प्रियंका अपनी लाडली की झलक तो अक्सर फैंस के साथ शेयर करती हैं, लेकिन इस बार उन्हें खुद के साथ समय बिताते देखा गया है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन फैंस के साथ खुद से जुड़े हर तरह के अपडेट्स साझा करती रहती हैं. हाल ही में वह न्यूयॉर्क से फैमिली ट्रिप एन्जॉय कर लौटीं हैं. इन दिनों वह वाशिंगटन डीसी की सैर कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक झलक साझा (Priyanka Washington DC Video) की है. अपने इस ट्रिप का एक्ट्रेस कितना आनंद ले रही हैं, ये उनके द्वारा शेयर की गई झलकियों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

घूमने फिरने की शौकीन हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा इस बात को कई बार जगजाहिर कर चुकी हैं कि उन्हें घूमने फिरने का काफी शौक है. उनकी ऑफस्क्रीन झलकें अक्सर इस बात का सबूत छोड़ती हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपनी दो अलग-अलग वीडियो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने अपने कैजुअल से ग्लैम लुक ट्रान्सफॉर्मेशन की झलक दिखाई है. पहली वीडियो में एक्ट्रेस डेनिम जैकेट, ट्राउजर और कैप में पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं अगली झलक में येलो थाई स्लिट ड्रेस पहने ग्लैमरस अवतार में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.

न्यूयॉर्क में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल का हिस्सा बनने के बाद ब्रांड एंबेसडर के रूप में प्रियंका अपने ‘मी टाइम’ का आनंद ले रही हैं. शहर के सेंट्रल पार्क में हुए इस उत्सव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. प्रियंका के पति निक जोनास, भाई जो और केविन ने भी फेस्टिवल में परफॉर्म किया.

वर्कफ्रंट की बात करें वह जल्द ही कटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड फिल्म सिटाडेल भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *