एक्टिंग नहीं इस प्रोफेशन में जाना चाहती थीं Taarak Mehta की Munmun Dutta, अब बबीता जी बन करती हैं दिलों पर राज

f0071889d9478864e083a13131e2b8731664529381820280 original

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता की भूमिका निभाकर घर-घर में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. मुनमुन दत्ता का जन्म 28 सितंबर 1987 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी के कैरेक्टर को जीतना ग्लैमरस दिखाया गया है, रियल लाइफ में वो इससे भी ज्यादा ग्लैमरस हैं. मुनमुन दत्ता के इंस्टाग्राम की तस्वीरें इस बात का पुख्ता सबूत है. इंस्टाग्राम पर मुनमुन दत्ता के 7.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो उन्हें बेहद ही पसंद करते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल (Jethalal) के संग बबीता जी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, साल 2004 में हम सब बाराती सीरियल से मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो के बाद उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री ली और बीते 15 सालों से वो इसी शो से जुड़ी हुई हैं. सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं मुनमुन दत्ता बॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. मुंबई एक्सप्रेस और हॉलीडे जैसी फिल्मों में मुनमुन दत्ता को देखा जा चुका है. हालांकि, उन्हें फिल्मों से ज्यादा पहचान नहीं मिली.

मुनमुन दत्ता नहीं करना चाहती थीं एक्टिंग

एक इंटरव्यू में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने बात करते हुए कहा था कि वो एक्टिंग में करियर नहीं बनाना चाहती थीं, वो डॉक्टर बनना चाहती थीं. दरअसल मुनमुन दत्ता का कहना था कि वो पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. लेकिन मुनमुन के किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मॉडलिंग से मुनमुन दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग के साथ-साथ मुनमुन दत्ता को ट्रैवल का भी बेहद शौक है, अक्सर उन्हें ट्रैवल व्लॉग बनाते देखा जाता है. मुनमुन दत्ता अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिस पर उनके मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन सबके अलावा मुनमुन का तारक मेहता में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट से भी नाम जुड़ चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *