अमरजीत सिंह, बांका
बांका जिले वासियों को पहली बार मिला आधुनिक पार्क।बाँका जिलाधिकारी सुहर्ष भगत,नगर परिषद सभापति संतोष कुमार सिंह, S.P अरविंद कुमार गुप्ता, उप सभापति विनीता प्रसाद ने संयुक्त रुप से फीटा काटकर किया उद्घाटन।
ज्ञात हो कि समाहरणालय गेट के सामने वर्षो से बेकार पडा था यह पार्क जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने बांका के विकास मे एक नयी अध्याय जोडकर 12 लाख 70 हजार की लागत से इसका जीर्णोद्धार कराया और आज से वह समाहरणालय पार्क हो गया ।इस पार्क में भयमुक्त होकर महिला, बुजुर्ग,पुरुष ,बच्चे भ्रमण,योगा कर सकते।इस आधुनिक पार्क में स्वच्छता को ध्यान रखते हुए , आयुर्वेदिक पौधे भी लगाए गए है।इस पार्क मे लाईटिंग के साथ साथ केंटीन की भी व्यवस्था की गई है । नाश्ता और हर्बल चाय का भी लोग आनंद लेंगे ।इस पार्क मे कई बम्बू काटेज बनाया गया है। जो उडीसा के विशेष कारीगरों द्वारा निर्माण किया गया है जिसकी लागत 6लाख 90 हजार रुपया है । इस पार्क को 5लाख 70 हजार की लागत से इसे सजाया गया ।यह पार्क बांका जिला के लिए एक अलग पार्क होगा जो आधुनिक सुविधा से युक्त होगा।यह बातें नगर परिषद के सभापति संतोष कुमार सिंह ने कहा ।