मंगलवार को प्रखंड के बिहपुर डाकबंगला मैदान परनवगछिया बाल बैडमिंटन के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार संयोजन में हरसाल की तरह खेल सम्मान समारोह आयाेजित हुअा।राष्ट्री खेलदिवस के मौके पर पर बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हाकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया गया।
साथ ही इस मौके पर मुख्य अतिथि जिप सदस्य मोईन राईन,अधिवक्ता राधाकृष्ण सिंह,जीबी कालेज क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष दिव्य प्रियदर्शी,अंतराष्ट्रीय ताईक्वाडों खिलाड़ी जेम्स फाईटर, भागलपुर जिला कबड्डी संघ के पूर्व संयुक्त सचिव कर्रार खां,पुलिस सेवा से रिटायर सह पूर्व राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी संजय कुमार,पूर्व कबड्डी खिलाड़ी सद्दाम व पिंटू शर्मा आदि द्वारा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा समेत राष्ट्रीय महिला वालीबाल खिलाड़ी मुस्कान,खुशी,सताक्षी व प्रेरणा समेत 15 बाल बैडमिंटन के राष्ट्रीय बालक/बालिका खिलाड़ियों को अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को इस अवसर पर सभी 15 खिलाड़ियों को बाल उपलब्ध कराकर इन्हें प्रोत्साहित किया।खिलाड़ियों से कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के साथ उनके राष्ट्रीयता के बोध को जीवन में उतारें और उसे अपने जीवन का प्रेरणा बना लें।सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ियों में साक्षी,अभिलाषा,ज्योति, श्रावणी,राकेश,अविनाश,रोहन,अभिषेक,सन्नी,मुकुल,सैफ,अजीत,सूरज,प्रणव,बिट्टू,अमन,आदित्य,पुष्कर,गुलशन,रविराहुल,अमित व सैफ आदि समेत अन्य कई खिलाड़ी शामिल थे। आयोजन का संचालन राष्ट्रीय खिलाड़ी घनश्याम कुमार ने किया।