जीविका दीदियों का प्रदर्शन, 10 सूत्री मांगों को लेकर तालाबंदी

नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखंड के नारी संघर्ष सीएलएफ चंडीस्थान कार्यालय में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। , सभी दीदीयों ने कार्यालय के सामने धरना पर बैठकर 10 सूत्री मांगों को रखा, जिनमें मुख्य रूप से सभी कैडरों को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र दिए जाने की मांग शामिल थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोक लगाई जाए और सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25,000 रुपये किया जाए। इसके अतिरिक्त, पांच वर्ष पुराने ऋण माफ करने, परियोजना में तीन साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए पदोन्नति की व्यवस्था और महिला कैडरों को मातृत्व अवकाश, दो लाख का मेडिक्लेम, पांच लाख का डेथ क्लेम जैसी सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिए जाने की मांग की गई।

Rudra Sales
Rudra Sales

वही संबंध में जब इस्माईलपुर चंडीस्थान स्थित जीविका दीदी के नारी संघर्ष सीएलएफ चंडीस्थान जीविका दीदी द्वारा तालाबंदी कर दी गई तो उसके बाद केंद्र के बीपीएम व अन्य कर्मी भी फरार हो गए। जीविका दीदी ने बताया कि नारी संघर्ष सीएलएफ केंद्र में जब भी जीविका दीदी के द्वारा किसी काम को लेकर पदाधिकारी से बात किया जाता है। तो उनके द्वारा तुम तराक कर के बात किया जाता है।

Leave a Comment