मंगलवार को बिहपुर विस के विकास में आमजन की भागीदारी विषय पर बिहपुर विस एनडीए कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित हुआ। विधायक ई.कुमार शैलेंद्र की उपस्थित में इस संगोष्ठी का संचालन प्रो.गौतम कुमार ने किया।वहीं विधायक ने कहा कि बिहपुर विस का समग्र विकास बिना आपके यानि जन भागीदारी के असंभव है। विधायक ने कहा सिर्फ शिकायत ही नहीं बल्कि आप समय समय मुझे विकास व समस्या समाधान कराने से संबधित सुझाव भी दें।
इस संगोष्ठी में बिहपुर विस भाजपा संयोजक दिनेश यादव समेत प्रखंड भाजपा अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी व प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज लाल ने विधायक के द्वारा किए गए व आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दिया।वहीं विधायक शैंलेंद्र ने बिहपुर से महादेवपुर घाट तक रेलवे के खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग कैसे हो।
इस पर बात रखते हुए कहा कि रेलवे की जमीन का रेलवे के लिए उपयोग अथवा उस पर एनएच का बायपास बनाकर न सिर्फ क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।बल्कि गंगा के कटाव का स्थाई हल भी हो जाएगा।इसी तरह उन्होंने एनएच106 के पुल से एप्रोव रोड गोविंदपुर व कहारपुर तक कैसे बने इस पर भी वे लगे हुए हैं।इसके अलावा विधायक ने खरीक व नारायणपुर प्रखंड के विकास से जुड़े बातों को भी संगोष्ठी में रखा।वही्र संगोष्ठी के विषय पर क्षेत्र के आमजन,बुद्धिजीवि,छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता अपनी बातों व सुझावों को रखा।